छत्तीसगढ़

कोविड-19 टीकाकरण के लिए 29 दिसम्बर को महाअभियान

उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021-कोविड-19 टीकाकरण के लिए कांकेर जिले में 29 दिसम्बर बुधवार को महाअभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने इस टीकाकरण महाअभियान में जिले के सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। टीकाकरण का पहला डोज लगाने के बाद दूसरा डोज का अवधि पूरा होने के बाद भी जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है, ऐसे सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गये हैं। घर-घर जाकर टीकाकरण करने के लिए लोगों को प्रोत्साहन करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही फील्ड भ्रमण करने के निर्देश भी दिये गये। कोविड-19 टीकाकरण के लिए किये गये तैयारियों की उनके द्वारा विकासखण्डवार समीक्षा की गई तथा सभी जनपद सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये।
टीकाकरण महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कांकेर विकासखण्ड में 118 दल, नरहरपुर में 119, चारामा में 97, भानुप्रतापपुर में 119, अंतागढ़ में 84, दुर्गूकांदल में 76 तथा पखांजूर में 86 एवं कोयलीबेड़ा 27 टीकाकरण दल गठित किये गये हैं, जिसमें लगभग 03 हजार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के कोई भी व्यक्ति कोविड-19 टीकाकरण से वंचित न रहे, इसके लिए प्रत्येक गांव में मुनादी कराने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि 04 दिसम्बर को आयोजित महाअभियान में जिले में एक ही दिन में लगभग 75 हजार व्यक्तियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *