सुकमा / दिसंबर 2021/ विगत 3 वर्षों में सुकमा जिले की छवि में परविर्तन आया है, नक्सल प्रभावित ग्रामों में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने में पुलिस विभाग और सुरक्षाबलों को श्रेय जाता है। अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैंप की स्थापना से ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन मिला है, विकास कार्यों का विस्तार हुआ है। जिले में हाल ही में करीगुण्डम और कोलईगुड़ा में नवीन कैंप की स्थापना की गई है, जिससे निश्चित ही क्षेत्र के विकास में अब गति आएगी। आज समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने संयुक्त रूप से यह कहा। कलेक्टर श्री नंदनवार ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास शासन प्रशासन की प्राथमिकता है। कोलाईगुडा और करीगुण्डम में कैंप की स्थापना होने के पश्चात अब वहां सड़क निर्माण, विद्युत विस्तार सहित अन्य सभी अधोसंरचनाओं का विकास सुनिश्चित होगा। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था निर्बाध रूप से मुहैया कराने हेतु पुलिस विभाग संकल्पित है। इसके साथ ही अधोसंरचना निर्माण जैसे आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन आदि विकास कार्यों के लिए भी आवश्यकतानुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। वहीं इन क्षेत्रों में संचार सुविधा के विस्तार हेतु भी प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री नंदनवार ने कोलईगुड़ा, कारीगुण्डम में आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन आदि निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने समस्त विभागों के कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कोविड टीकाकरण में आई प्रगति को बरकरार रखते हुए शेष पात्र लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोविन पोर्टल पर एंट्री भी सुनिश्चित करने को कहा। जिले के आदर्श ग्राम चिपुरपाल में विभागों द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पशुधन विभाग, जल संसाधन विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग को समर्पित होकर कार्य संपादित करने निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने हाट बाजार क्लिनिक, हमर लैब निर्माण कार्य, पंचायत विभाग अंतर्गत कार्य, पैरा संग्रहण, क्रेडा विभाग, कृषि विभाग, वन धन केंद्र निर्माण कार्य, सड़क किनारे वृक्षारोपण, देवगुड़ी निर्माण कार्य की समीक्षा ब्लॉक वार की। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को कोंटा क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण का निराकरण शीघ्रातिशीघ्र करने के निर्देश दिए। धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी धान खरीदी केंद्रों में कृषकों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही, सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान परिवहन पर नियमित रूप से निगरानी और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री जे. एस. रामचंद्र , सीईओ जिला पंचायत श्री देव नारायण कश्यप सहित सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


