छत्तीसगढ़

जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर ने सुनी एक-एक ग्रामीणों की समस्याएं

मुंगेली / दिसम्बर 2021// जिले में आम लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा एक-एक ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे है, उनकी समस्याएं सुन रहे है और आवेदन पत्र लेकर उनकी मांगों और समस्याओं का निराकरण कर रहे है। इसी तारतम्य में उन्होने आज जनदर्शन कार्यक्रम में दूर-दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का निराकरण कर उन्हे राहत पहुॅचायी। जनदर्शन कार्यक्रम में विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम भठलीकला के ग्रामीण श्री विनय साहू ने आवेदन देकर बताया कि कोरोना काॅल में कोरोना पाॅजीटिव होने पर उनके पिता श्री मंताराम साहू के मृत्यु घर में ही हो गया था। इस संबंध में उन्होने अनुग्रह सहायता राशि की मांग की थी। लेकिन उनके आवेदन पत्र को अपात्र की श्रेणी में डाल दिया गया। उन्होने कलेक्टर श्री वसंत को आवेदन देकर अनुग्रह सहायता राशि की मांग की। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और जाॅच उपरांत अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने का आस्वत किया । इसी तरह विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बुधवारा के श्री चिंताराम नवरंग, श्री दयाराम, श्री दिनेश मिर्री, श्री हीरालाल खाण्डे सहित 10 ग्रामीणों ने सामुहिक कृषि सोसायटी के भूमि का पट्टा प्रदान करने की मांग की। उन्होने बताया कि उनके द्वारा सामुहिक कृषि सोसायटी के नाम पर दर्ज भूमि पर काबिज होकर काश्तकारी किया जा रहा है। लेकिन पट्टा नहीं होने के कारण उन्हे विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पर गौर करते हुए जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इसी तरह ग्राम लालपुर थाना के ग्रामीण श्रीमति फूलबाई, श्रीमति बिरी बाई और श्री बृजलाल ने आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा लगभग 12 वर्ष से पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर में मध्यान्ह भोजन हेतु रसोईयां का कार्य किया जा रहा था। लेकिन माध्यान्ह भोजन संचालन की जिम्मेदारी नये समुह को मिलने के कारण उन्हे रसोईयां के कार्य से अलग कर दिया गया है। जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्यां आई गई है। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्र पर सहनभुति पूर्वक विचार करते हुए जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इसी तरह ग्राम पंचायत खाम्ही कुर्मी के ग्रामीण श्री दिलस ने नवीन राशन कार्ड, ग्राम दुलहिनबाई के श्रीमति आरती यादव ने मनिहारी दुकान खोलने हेतु बैंक से लोन दिलाने, ग्राम जरहागांव बजरंग पारा की श्रीमति राधिका बाई ने कारीडोर निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि की मांग की। इसी तरह अनेक ग्रामीणों ने भी अपनी मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन पत्र दिये। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *