छत्तीसगढ़

कोविड -19 से मृत व्यक्तियों के 29 आश्रितों को साढ़े 14 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

बीजापुर 04 दिसम्बर 2021- राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिले में कोविड -19 से मृत व्यक्तियों के 29 आश्रितों को 14 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत कोयाईटपाल निवासी बलदेव लेकाम, गंगालूर के श्रीनाथ साहनी, भट्टीपारा बीजापुर निवासी विजय फुलमादी, डिपोपारा बीजापुर के राकेश तेलम, जेलबाड़ा बीजापुर निवासी राहुल कोरसा, पुजारीपारा बीजापुर के हरीश बेलसरिया, धनोरा बीजापुर निवासी पार्वती मांझी, शिविरपारा बीजापुर के बिचेम कंडिक, शांतिनगर बीजापुर निवासी लक्ष्मी पानके, चेरपाल बीजापुर के चन्द्रकला पेरमा, धनोरा बीजापुर निवासी सुखमनी मांझी, चेरपाल बीजापुर निवासी राधादेवी जेट्टी, तोयनार बीजापुर के हरिकुमार मोरला, पनारापारा बीजापुर निवासी गणेश पात्रो, वार्ड क्रमांक 10 बीजापुर के मकबूल बेगम, राऊतपारा बीजापुर निवासी लालू कावरे, गंगालूर के ज्योति हेमला, तोयनार बीजापुर निवासी विजय कुमार मंडावी, राऊतपारा बीजापुर के महेश्वरी झाड़ी, शांतिनगर बीजापुर के कृष्णा कुमार दुर्गम, गोदामपारा भैरमगढ़ निवासी अर्जुन ओयाम, पेदाकवाली बीजापुर के कविता कुरसम, सिंचाई कालोनी बीजापुर निवासी चन्द्रवती शोरी, केसाईगुड़ा भोपालपटनम के कोरम सरस्वती, बाजारपारा भैरमगढ़ निवासी स्वर्णलता, वार्ड क्रमांक-3 भोपालपटनम के पदमा केतारप, संगमपल्ली मद्देड़ निवासी पूनेम दीपक, कर्रेमरका भैरमगढ़ के बैसुराम वेको तथा राऊतपारा बीजापुर निवासी किरण एनेल प्रत्येक को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान सम्बन्धितों को सीधे बैंक खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *