बीजापुर / दिसम्बर 2021- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भोपालपटनम ब्लॉक में संचालित विभिन्न विकास कार्याे का निरीक्षण किया। संगमपल्ली के आंगनबाड़ी में रेडी टु ईट, गर्म भोजन, सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली वहीं बच्चों की उपस्थिति एवं दर्ज संख्या के बारे में आंगनबाड़ी कायकर्ता से जानकारी लेते हुए बच्चों एवं महिलाओं को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उप स्वास्थ्य केन्द्र मद्देड़ अवलोकन के दौरान विभिन्न पंजी का निरीक्षण किया, दवाई वितरण कक्ष, पंजीयन कक्ष, ड्रेसिंग रूम, लैब का निरीक्षण कर दैनिक ओपीडी, संस्थागत प्रसव की जानकारी ली वहीं ईलाज कराने आए मरीजों से चर्चा कर उप स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन की देखरेख करने की समझाईस दी, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी आरएमओ डॉ. गायत्री गुरला ने आवश्यक जानकारी दी।
भोपालपटनम से तारलागुड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर कार्य को तीव्रता के साथ गुणवत्ता पर ध्यान देेते हुए पूर्ण करने को कहा । राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य पूर्ण करने के लिए स्पष्ट कार्य योजना बनाने को कहा ताकि फरवरी माह तक कार्य पूर्ण किया जा सके, प्रतिदिन के हिसाब से निश्चित दूरी तक मार्ग पूर्ण करने के निर्देश दिए कार्य की नियमित निरीक्षण करे के लिए डीप्टी कलेक्टर श्री ओंकारेश्वर सिंह को निर्देश दिए। सड़क निर्माण के लिए उपयोग में लाये जा रहे गिट्टी का गुणवत्ता परीक्षण, इम्पेक्ट वेल्यू भी कराया गया। सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार के गुणवत्ता की कमी नही हो इसके लिए मौके पर उपस्थित कार्यपालन अभियंता आरके गुरू एवं एसडीओ टीकम ठाकुर और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रोजेक्ट मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिए। सुनियोजित कार्ययोजना के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए, डब्ल्यू एमएम को भोपालपटनम तक जल्द पूर्ण करने एवं बेचमिक्स प्लांट को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए।