बीजापुर / दिसम्बर 2021- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने भोपालपटनम ब्लॉक के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें कोंगुपल्ली, मद्देड़ चेरपल्ली, रूद्रारम, भद्रकाली, धान उपार्जन केन्द्रों में पहुंचकर पेयजल, शौचालय, किसानों के बैठक की व्यवस्था, कांटा-बाट, बारदाना इत्यादि का निरीक्षण किया। समिति प्रबंधक एवं आपरेटर को आवश्यक निर्देश दिये, उपार्जन केन्द्रों में समुचित व्यवस्था रखने एवं बारदाना के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, भोपालपटनम क्षेत्र के उपार्जन केद्रों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान खरीदी एवं पंजीकृत किसानों की संख्या एवं धान के आवक के अनुरूप व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।जिसमे प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था है। नए बारदाना एवं पीडीएस से प्राप्त बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैै। कलेक्टर श्री कटारा ने छोटे किसानों को प्राथमिकता के साथ टोकन जारी करने के कहा एवं उपार्जन केन्द्रों में समतलीकरण करने एवं जल भराव की स्थिति न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने तारलागुड़ा चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों पर निगरानी रखने एवं किसी भी स्थिति में बीजापुर की सीमा पर बाहरी राज्य से अवैध धान न पहुंचे इसके सभी गाड़ियों का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने को कहा। चेक पोस्ट में आवश्यक पंजियों को संधारित करने एवं 24 घंटे रोस्टर वार ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए चेक पोस्ट ड्यूटी पर किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इसका नियमित निरीक्षण करने तहसीलदार भोपालपटनम श्री ओंकारेश्वर सिंह को निर्देश दिए। वहीं कोरोना वायरस के तीसरी लहर की संभावना को मद्देनजर रखते हुए बाहर से आने वाले वाहन चालक एवं अन्य व्यक्तियों का कोविड जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए कोविड जांच में नेगेटिव्ह पाये जाने पर ही जिले के सीमा में प्रवेश की अनुमति देवे, इसके साथ ही चेक पोस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को कोविड नियमों का पालन करने मास्क एवं सेनेटाईजर नियमित उपयोग करने की समझाईस दी गई।
संबंधित खबरें
स्वीप कार्यक्रम:तमनार में महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित
नववधुओं को हुआ सम्मान, 2000 महिलाओं ने लिया मतदान हेतु शपथरायगढ़, अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आगामी निर्वाचन के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के तहसील तमनार के आदर्श ग्राम्य […]
दिनांक 3 फरवरी 2022 को साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन चालकों के लिए बनाया गया रूट प्लान
वीआईपी, वीवीआइपी एवं सामान्य यातायात के लिएबनाया गया अलग-अलग मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था