जशपुरनगर, नवम्बर 2021
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामलों में प्रभावित दो परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत् 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें सर्पदंश से जशपुर तहसील के ग्राम लोदाम निवासी रामा राम की मृत्यु 15 अगस्त 2021 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती पूनम बाई को 4 लाख एवं पानी में डूबने से पत्थलगांव तहसील के ग्राम घरिजाबथान निवासी लीलम साय की मृत्यु 07 अगस्त 2021 हो जाने पर मृतक के पिता श्री बजरू हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।