जगदलपुर, नवंबर 2021/श्रम विभाग द्वारा चार मजदूरों की तेलंगाना से सकुशल घर वापसी करवाई गई। जगदलपुर तहसील के साड़गुड़ के सदाराम द्वारा कलेक्टर श्री रजत बंसल चार लोगों को तेलंगाना से वापस लाने के लिए मंगलवार को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही के लिए श्रम निरीक्षक श्रीमती नमिता जाॅन, राजस्व निरीक्षक श्री जगन्नाथ चालक, संरक्षण अधिकारी श्री गुलशन भार्या, हेड कांस्टेबल श्री राकेश सिंह और कांस्टेबल श्रीमती संगीता भुआर्या को तेलंगाना रवाना किया गया। पांच सदस्यों के इस दल ने गुरुवार को तेलंगाना के पेद्दापल्ली गरुड़ापेठ से देवकी, पदमा, सुभद्रा और सुदर्शन को मजदूरी दिलवाने के साथ ही छुड़वाकर वापस लाया। इन सभी मजदूरों ने अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का से मिलकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रम पदाधिकारी श्री भंवर सिंह बरिहा भी मौजूद थे। तेलंगाना से लाए गए इन सभी मजदूरों को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया है।
