कवर्धा, नवम्बर 2021। जिला पंचायत कबीरधाम में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्रम विभाग, जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र विभाग, जल संसाधन विभाग एवं आयुर्वेद विभाग के कार्यो पर चर्चा हुई। सामान्य सभा की बैठक का आयोजन अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ साथ ही सामान्य प्रशासन बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें तीन विषय पर चर्चा की गई तथा सामान्य प्रशासन के बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बैठक में श्रम विभाग के कार्यो की जानकारी देते हुए श्रम पदाधिकारी ने बताया की जिले में कुल 1 लाख 28 हजार 658 कर्मकारों का आनलाईन पंजीयन किया गया है। इसी तरह भागीनी प्रसुति सहायता योजना, नव निहाल छात्रवृत्ति योजना, विश्कर्मा मृत्यु पर अंत्येष्टि सहायता योजना व दिव्यांग सहायता योजना के विषयों में जानकारी सदन को दी गई। असंगठित कामगार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत योजनाओं के बारे में बताया गया। जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र के कार्यो पर जानकारी देते हुए महाप्रबंधक द्वारा विभाग के अंतर्गत अनुदान एवं रियायातों से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के विषय में बताया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के विषय में बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में 20 लक्ष्य के विरूद्ध 81 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किया गया है जिसमें से 3 प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत कर 2 का वितरण बैंक द्वारा किया गया है जिसकी लागत 2 लाख 50 हजार रूपये है। इन योजनाओं के विषय में पात्रता, आवश्यक शर्ते, आवेदन की प्रक्रिया से सम्बंधित जरूरी जानकारी दी गई।
बैठक में जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 27,405 जीवित पंजीयन है। निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए अब तक 2 रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसमें कुल 13 नियोजक उपस्थित रहें तथा 557 पद की संख्या रहीं, 656 अभ्यार्थी साक्षात्कार में उपस्थित रहें तथा 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। आयुर्वेद विभाग के संबंध में जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा कुल 24 संस्थाएं संचालित होने की जानकारी दी गई तथा उक्त संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया।
जल संसाधन विभाग के कार्यो पर चर्चा के दौरान कार्यपालन अभियंता द्वारा बताया गया की महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कुल 114 कार्य स्वीकृत किए गए है। जो जल स्त्रोतों से गाद निकासी, नहर लाइनिंग, नहर सुधार जैसे कार्य है जिनके पूर्ण हो जाने से जिले में सिंचाई का रकबे में और अधिक वृद्धि होगी। इसी तरह जल संसाधन विभाग के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में होने वाले विभागीय कार्यो के बारे में बताया गया। बैठक में अनुरोध किया की अपने क्षेत्रो में ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकारण कराए जाने के लिए प्रेरित करें जिससे की कबीरधाम जिला इस वैश्विक महामारी के प्रकोप से बच सके। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।