छत्तीसगढ़

पूर्व सांसद और विधायक स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री श्री अकबर

रायपुर, नवम्बर 2021

 वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज पूर्व सांसद और विधायक स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कमल विलास पैलेस खैरागढ़ में स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। 
    श्री मोहम्मद अकबर ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह का असमय चला जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक रहते हुए स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह ने खैरागढ़, राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। अपनी परिवार की परंपरा के अनुरूप उन्होंने सदैव आमजनों के लिए हर संभव सहयोग किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *