सारंगढ़-बिलाईगढ़, 09 अक्टूबर 2025/sns/- कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन में एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सारंगढ़ डॉ दीपक जायसवाल के मार्गदशन में गर्भवती माताओ के प्रसव पूर्व जाँच हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत गुरुवार को जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान में कुल 107 गर्भवती माताओ को पंजीकृत करते हुए निःशुल्क जाँच एवं उपचार की सुविधा प्रदान की गई। साथ ही कुल 32 गर्भवती माताओ का निःशुल्क सोनोग्राफी कराया गया। शिविर में कुल 20 उच्च जोखिम गर्भवती माताओ की पहचान की गई एवं उन्हें उचित परामर्श देते हुए आवश्यक उपचार प्रदान की गई।
जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत शिविर के आयोजन से मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा उच्च जोखिम गर्भवती की पहचान करने में यह अभियान कारगर साबित हो रही है तथा संबंधित मरीजों को समय पर उपचार का लाभ भी प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल ने जिले के समस्त लोगों से अपील किया है कि प्रतिमाह 09 एवं 24 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में समस्त गर्भवती महिलाओ को जिला चिकित्सालय में आकर शिविर का लाभ सकते हैं।
शिविर में आये हितग्राहियों हेतु जिला चिकित्सालय की ओर से पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाती है। साथ ही गर्भवती महिलाओ एवं गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास के लिए आवश्यक औषधि एवं प्रोटीन पाउडर निशुल्क प्रदाय की जा रही है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जिला चिकित्सालय के डॉ पुष्पाली, डॉ रश्मि पटेल के साथ साथ जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।