छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के मकान का सपना आत्मसमर्पित नक्सली को मिला सम्मानजनक आशियाना

सुकमा, 29 सितंबर 2025/snकभी नक्सल गतिविधियों से जुड़े रहे ग्राम पंचायत एलमागुंडा निवासी श्री सोड़ी हुंगा का वर्षों पुराना पक्के घर का सपना आखिरकार पूरा हो गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गृह विभाग से प्राप्त सूची के आधार पर ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजनादृग्रामीण’’ (विशेष परियोजना नियद नेल्लानार योजना) के अंतर्गत उनका नाम चयनित हुआ। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में आवास प्लस ऐप सर्वे और प्राथमिकता क्रम में लक्ष्य आवंटन के बाद उनका आवास स्वीकृत किया गया।
भय से विश्वास तक की यात्रा
श्री हुंगा पूर्व में नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे। लगातार गाँव-गाँव भटकना, असुरक्षा और भय के बीच जीवन व्यतीत करना उनकी मजबूरी थी। लेकिन शासन-प्रशासन पर विश्वास करते हुए उन्होंने आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उन्हें प्रोत्साहन राशि और अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1,20,000रू की सहायता से नया पक्का घर मिला।
चुनौतियों के बीच निर्माण
एलमागुंडा ग्राम पंचायत दुर्गम, संवेदनशील और जंगलों से घिरा इलाका है, जो जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। सीमित परिवहन सुविधाओं के बावजूद श्री हुंगा ने परिवार के सहयोग से घर का निर्माण कार्य पूरा कर दिखाया।
नया घर, नई पहचान
अब श्री सोड़ी हुंगा के पास मजबूत छत वाला पक्का आशियाना है, जिसने उन्हें केवल घर ही नहीं, बल्कि सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन भी दिया है। भावुक होकर उन्होंने कहा पहले मैं नक्सल गतिविधियों में शामिल था, जहाँ जीवन हमेशा खतरे में रहता था। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत मेरे परिवार को पक्का घर और सुरक्षित जीवन मिला है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और शासन-प्रशासन का दिल से आभारी हूँ।
योजनाओं की सफलता का प्रतीक
इस अवसर पर जिला पंचायत सुकमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुन्द ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से न केवल आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, बल्कि आत्मसमर्पित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनका पुनर्वास भी सुनिश्चित किया जा रहा है। श्री सोड़ी हुंगा जैसे हितग्राहियों की सफलता की कहानियाँ यह प्रमाण हैं कि योजनाएँ सही दिशा में प्रभावी रूप से कार्य कर रही हैं। हमारा प्रयास है कि हर पात्र परिवार को पक्का घर और सुरक्षित जीवन उपलब्ध कराया जा सके।”
1016/2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *