छत्तीसगढ़

शिक्षा को दीवारों पर उतारने की पहल बच्चों के आत्मविश्वास को मिली नई उड़ान

सुकमा, 29 सितंबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिले के विद्यालयों में प्रिंट रिच वातावरण तैयार करने की दिशा में उल्लेखनीय पहल की जा रही है। इसी के तहत 90 स्कूलों में बाला  (Building as Learning Aid) पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी ने निरीक्षण किया।
सीखने का माध्यम बनी दीवारें
निरीक्षण के दौरान श्री मंडावी, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री आशीष राम और शिक्षार्थ टीम के साथ शाला बालक आश्रम कुड़मेलपारा पहुंचे। यहाँ उन्होंने दीवारों पर उकेरी गई शैक्षणिक पेंटिंग, बहुभाषीय शिक्षा से जुड़े अंश और बच्चों के लिए निर्मित अध्ययन-अनुकूल वातावरण का बारीकी से अवलोकन किया।
बच्चों से आत्मीय संवाद
प्राथमिक शाला कुड़मेलपारा में उन्होंने बच्चों से बारहखड़ी और पहाड़ों पर प्रश्न पूछे। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ सही उत्तर दिए, जिससे उनका उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। निरीक्षण के पश्चात श्री मंडावी ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया, जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और आत्मीयता दोनों दिखाई दीं।
पूर्व निरीक्षण का संदर्भ
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने पूर्व में ही इस विद्यालय का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे, जिसके बाद स्कूल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
बैठक और कार्यशालाएँ
निरीक्षण के बाद श्री मंडावी ने हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा में आयोजित प्राचार्य बैठक में भाग लिया। इस दौरान बस्तर ओलंपिक पंजीयन और शिक्षा विभाग के अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके उपरांत आयोजित एफएलएन कार्यशाला में उन्होंने शिक्षकों और शिक्षार्थ के मास्टर ट्रेनर्स से संवाद कर आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *