राजनांदगांव, 23 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने छुरिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय आने वाले नागरिकों की समस्याओं को नियमानुसार शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील न्यायालय में लंबित प्रकरणों को समय-सीमा मे निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आए नागरिकों से भी बातचीत की और आने का कारण पूछते हुए उनकी समस्याएँ सुनी एवं अधिकारियों से उनके आवेदन पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार श्री विजय कोठारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

