राजनांदगांव, 23 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव, सेवा पखवाड़ा एवं नशामुक्त भारत अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा समता जन कल्याण समिति के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में सेवा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। महापौर श्री मधुसूदन यादव द्वारा सेवा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। सेवा मैराथन अंतर्राष्ट्रीय एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम से प्रारम्भ होकर कमला कॉलेज रोड – महाराणा प्रताप चौक – दीपिका विद्या मंदिर आरके नगर चौक से वापस अंतर्राष्ट्रीय एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम में समाप्त हुई।
महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़़ रही है और परिवार के टूटने में नशा एक प्रमुख कारण है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य निर्माण में ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा समता जनकल्याण समिति के सहयोग से आयोजित सेवा मैराथन का कार्यक्रम सराहनीय पहल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि सेवा मैराथन का मुख्य उद्देश्य समाज को नशामुक्ति के संदेश से जोडऩा, नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देना तथा समाज को नशे से दूर रहने के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। साथ ही सेवा मैराथन के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नशा छोडऩे एवं समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि समता जन कल्याण समिति के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों मे नशामुक्ति केंद्रों का संचालन कर जनसामान्य को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि युवा वर्ग में नशे का प्रभाव सोशल मीडिया एवं मानसिक तनाव के कारण सामने आ रहा है। इससे बचने के लिए नियमित प्रात:काल योग, व्यायाम, प्रणायाम एवं मैराथन जैसे आयोजन में शामिल होकर अपने शरीर को ऊर्जावान बना सकते है। उन्होंने कहा कि जिले में सेवा मैराथन का आयोजन सराहनीय पहल है। समता जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शिशुपाल खोबरागड़े ने नशामुक्त समाज निर्माण के निर्माण के लिए सार्वजनिक सहयोग का आह्वान किया। जिससे की एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके और देश एवं समाज नशामुक्त जीवन जी सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। 5 किलोमीटर सेवा मैराथन पुरूष वर्ग में पहले स्थान पर तुषार कुमार, दूसरे स्थान पर भूषण कुमार, तीसरे स्थान पर चेतन कुमार रहे एवं छवि कुमार, अजय कुमार, नवीन साहू, अशोक साहू, मनीष वर्मा, सोहम हेमंत बरेट, दुर्गा प्रसाद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 2 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर सेवा मैराथन में पहले स्थान पर किरण साहू एवं शाहिना खान तथा दूसरे स्थान पर जोया खान रही। दिव्यांग वर्ग अस्थि बाधित वर्ग में पहले स्थान पर नरेश कुमार धुर्वे, दूसरे स्थान पर आकाश साहू, तीसरे स्थान पर दिकेश दास मानिकपुरी रहे। दृष्टिबाधित में पहले स्थान पर लुमन विश्वकर्मा, दूसरे स्थान पर जीवन दास साहू, तीसरे स्थान पर कुमारी तुलेश्वरी बंदे रही। बौद्धिक मंदता में पहले स्थान पर अभिषेक, दूसरे स्थान पर प्रताप, तीसरे स्थान पर गजेन्द्र रहे। मूकबधिर में पहले स्थान पर सागर परिधि, दूसरे स्थान पर मृत्युंजय बंजारे, तीसरे स्थान पर लकी मरकाम रहे।
मैराथन का आयोजन उत्साह और अनुशासनपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतिभागियों के लिए प्रमाणपत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किया गया। जिसके अंतर्गत वर्ग एक एवं दो के विजेताओं को नगद राशि के रूप में प्रथम स्थान पर 3100 रूपए, द्वितीय स्थान पर 2100 रूपए एवं तृतीय स्थान पर 1100 रूपए एवं चौथे से ग्यारहवें विजेताओं को 500 रूपए प्रदान किया गया। साथ ही तृतीय वर्ग के विजेताओं को विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रथम स्थान पर 1000 रूपए , द्वितीय स्थान पर 700 रूप्ए , तृतीय स्थान पर 500 एवं स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरड़वार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, समता जन कल्याण समिति के सदस्य, विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, वरिष्ठजन, व्यवसायी, दिव्यांगजन, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।


