अम्बिकापुर, 17 जुलाई 2025/sns/- राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत संचालित डीईआईसी (जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र) के द्वारा क्लब फूट पाव फिरा टेढ़े-मेढ़े पैर के बच्चों हेतु निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन 18 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। शिविर मातृत्व शिशु अस्पताल अम्बिकापुर में आयोजित होगा। शिविर में बच्चों को निःशुल्क जूता वितरण एवं उपचार किया जाएगा। शिविर में सरगुजा संभाग के समस्त जिलों से आरबीएसके चिरायु दल द्वारा क्लब फूट पाव फिरा के चिन्हांकित बच्चों को उपचार हेतु लाया जाएगा। बच्चों के सफल उपचार के लिये विशेष सहयोग क्योर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट स्वयं सेवी संस्था द्वारा निःशुल्क जूता वितरण भी किया जाएगा। नोडल अधिकारी डीईआईसी ने बताया कि जिन बच्चों को इस प्रकार की समस्या है उन्हें शिविर में लाकर जांच एवं उपचार करा सकते हैं।