बीजापुर, 19 सितंबर 2025/sns/ – रजत महोत्सव 2025 के तहत जिले भर में समाज कल्याण विभाग द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में जनपद पंचायत उसूर के ग्राम मुरदंडा में वरिष्ठ दिव्यांग नागरिकों को पात्रतानुसार सहायक उपकरण श्रवण यंत्र एवं वाकिंग स्टीक प्रदान किया गया। सहायक उपकरण पाकर वरिष्ठ दिव्यांग जनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देखने सुनने और चलने अब सहूलियत होगी। सहायक उपकरण से दैनिक कार्यों में आसानी होगी।

