बीजापुर, 13 सितंबर 2025/sns/ – जिला बीजापुर में गौधाम संचालन के लिए 01 अक्टूबर 2025 अपरान्ह 3 बजे तक इच्छुक संस्थाओं से अभिरुचि आमंत्रित की गई है। जिसके लिए आवेदन कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला बीजापुर में जमा किया जाएगा।
गौधाम में निराश्रित एवं घुमंतू गौवंशीय पशुओं के साथ-साथ गृह विभाग द्वारा कृषक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 (संशोधित 2011) तथा कृषिक पशु परिरक्षण नियम 2014 के अंतर्गत जप्त गौवंशीय पशुओं को ही विस्थापित किया जाएगा।
गौधाम संचालन से जुड़ी जानकारी जैसे भूमि, उद्देश्य, क्रियान्वयन, नियंत्रण, अनुश्रवण एवं अनुशीलन, पात्र संस्थाएं, पात्रता, कार्यकाल, दायित्व, मानव संसाधन योजना, वित्त पोषण एवं शर्तें कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बीजापुर से कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 5ः30 बजे तक प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी के लिए जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट www.jansampark.cg.gov-in में भी देखा जा सकता है। या मोबाईल नम्बर 7999982488 में संपर्क किया जा सकता है।

