छत्तीसगढ़

कोषालय एवं जीएसटी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जीएसटी कटौती संबंधी कार्यशाला का हुआ आयोजन


रायगढ़, 11 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज जिला कलेक्टोरेट के सृजन कक्ष में कोषालय एवं जीएसटी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जीएसटी कटौती संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को जीएसटी से संबंधित नियमों, कटौतियों और प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञ अधिकारियों ने बिल तैयार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों, नियमों के अनुपालन तथा समय पर जीएसटी कटौती नहीं होने पर लगने वाली पेनाल्टी के संबंध में भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी नियमों की सही जानकारी और समय पर अनुपालन से शासन-प्रशासन की वित्तीय व्यवस्था मजबूत होती है तथा पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित होते हैं। कार्यशाला में रायगढ़ सर्कल के संयुक्त आयुक्त जीएसटी श्री मनीष मिश्रा, सहायक आयुक्त श्री अमन साहू, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री चंद्रपाल सिंह ठाकुर, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेंद्र चंद्रा, सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती ओफरसिया खलखो सहित जिले के विभिन्न विभागों के 245 आहरण-संवितरण अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *