छत्तीसगढ़

सुकमा जिले में सड़क सुरक्षा अभियान सड़क हादसों पर लगेगा अंकुश, रात में चमकेंगे रेडियम बेल्ट से सजे पशु

सुकमा, 04 सितम्बर 2025/sns/- जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एक अनोखी और सराहनीय पहल की है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश और पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण के नेतृत्व में पशुधन विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बैठने वाले आवारा एवं घुमंतु पशुओं को अब रेडियम बेल्ट पहनाए जा रहे हैं।
इस सकारात्मक पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। रात के समय या कम रोशनी में वाहन चालकों को अक्सर सड़कों पर बैठे या खड़े जानवर दिखाई नहीं देते, जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। अब रेडियम बेल्ट की चमक से वाहन चालक समय रहते सतर्क हो सकेंगे और सुरक्षित तरीके से निकल पाएंगे।
पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. उमेश बघेल ने जानकारी दी कि पिछले 15 दिनों में 97 घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाए गए हैं। अब तक जिले में कुल 1632 आवारा पशुओं को इस सुरक्षा कवच से चिन्हित किया जा चुका है। यह रेडियम बेल्ट खास रिफ्लेक्टिव मटेरियल से बने हैं, जो वाहन की हेडलाइट पड़ते ही चमकते हैं और पशुओं की उपस्थिति का स्पष्ट संकेत देते हैं।
यह अभियान नगर पंचायत सुकमा, दोरनापाल और कोंटा तक के राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में तेज़ी से संचालित किया जा रहा है। इसमें पशुधन विकास विभाग की सक्रिय टीमें सुबह से देर शाम तक जुटी रहती हैं। साथ ही, नगर पालिका परिषद सुकमा की टीम भी इस काम में प्रशासन का सहयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *