बीजापुर, 22 जुलाई 2025/sns/ – कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी स्तर पर व्यापक क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को शासन के योजनाओं से जोड़ने, महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत गांवो का सर्वे सैचुरेशन शिविर के माध्यम से हुई प्रगति की समीक्षा करते हुऐ ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उनके आवश्यक दस्तावेज बनाने को कहा गया।
सुदूर क्षेत्रों में बिजली, पानी, राशन दुकान, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन सहित निर्माणधीन अद्योसंरचना की जानकारी ली। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुऐ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आत्मसमर्पित नक्सलियो के पुनर्वास एवं शासन के योजनाओं से जोड़ने पर बल देते हुऐ उनके लिए पुनर्वास नीति के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। वहीं असाक्षर नक्सलियों के लिए चलाए जा रहे नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम एवं उनके कौशल विकास कर आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने पर बल दिया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार उपस्थित थे।