कोरबा, 8 जुलाई 2025/sns/-
जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 7 वी, 8 वी, 9 वीं एवं 11 वीं में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 07 जुलाई तक आवेदन पत्र मंगाये गये थे। प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में होगी। तथा प्रवेश पत्र का वितरण 11 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में की जायेगी। किसी कारणवश प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में परीक्षा तिथि 12 जुलाई को सुबह 09 बजे से 10 बजे तक परीक्षा केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है।