मोहला, 5 जुलाई 2025/sns/- दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर आज जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता का सेवक हैं और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी आम जनता से सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ विभाग है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में गंभीरता का परिचय देवें। निर्धारित समय में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। अनावश्यक रूप से राजस्व प्रकरणों को लंबित न रखें। बैठक में उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, खाता विभाजन, त्रुटि सुधार से संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। सभी राजस्व अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ राजस्व प्रकरणों निराकरण में जवाब दही पूर्वक दायित्व निर्वहन करने निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।