छत्तीसगढ़

ग्रामीणों ने शांति पूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साह के साथ देश भक्ति पूर्ण गीतों की धुन पर निकाली तिरंगा यात्रा


राजनांदगांव, 19 मई 2025/sns/- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित करने के उद्देश्य से राजनांदगांव जिले के सभी ग्रामों एवं नगर पंचायतों में बड़े धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारतीय सेना के शौर्य के तहत निर्दोष नागरिकों के जीवन को समाप्त करने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साह के साथ देशभक्तिपूर्ण गीातों की धुन पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में ग्रामीणों में अपार उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल होकर भारतीय सेना का उत्साहवर्धन किया। ग्रामीणों ने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए अपनी खुशी प्रकट की। ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक, हम सेना के साथ है और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र नारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। ग्रामीणों ने भारत की जीत सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद दिया। सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों, संरपंच, पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारयों ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया और भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के विरूद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *