छत्तीसगढ़

सुश्री सोरी ने जन सामान्य से रूबरू होकर समस्याओं को तन्मयता पूर्वक सुना, अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निराकरण के निर्देश दिए

सुकमा, 16 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार अंतर्गत आज जनपद पंचायत कोंटा के ग्राम पंचायत नागुलगुंडा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, श्री विश्वराज चौहान, एसडीएम श्री शबाब ख़ान शामिल हुए। आयोग की सदस्य सुश्री सोरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुसार जनसामान्य की समस्याओं का समाधान शिविर में किया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजना महतारी वंदन योजना, कृषक सम्मान निधि, राशन कार्ड, जन जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे है। इस दौरान एसडीएम श्री शबाब ख़ान जनसामान्य से रूबरू हुए एवं उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से स्टाल का अवलोकन करने तथा अधिक से अधिक शासन की योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने तथा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मिता पाटले की उपस्थिति में नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं की गोदभराई रस्म अदा की। शिविर में ग्राम पंचायत नागुलगुण्डा, मेड़वाही, टेटराई, आरगट्टा और मनीकोंटा के ग्रामीणों से प्राप्त मांगों एवं शिकायतों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
समाधान शिविर में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी अधिकारियों द्वारा वाचन कर दिया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने आधार कार्ड बनवाया तथा आधार अपडेशन भी करवाया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष दोरनापाल श्रीमती राधा नायक, जिला पंचायत सदस्य श्री कोरसा सन्नू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *