छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार 2025ः दो दिवसीय जॉब फेयर में 163 युवाओं को मिला रोजगार

सुशासन तिहार 2025ः दो दिवसीय जॉब फेयर में 163 युवाओं को मिला रोजगार

पहले दिन 74 और दूसरे दिन 89 आवेदकों का चयन कर नियुक्ति पत्र सौंपा गया

रायपुर, 15 मई 2025। सुशासन तिहार-2025 के तहत रायपुर जिले में युवाओं की रोजगार संबंधी मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आयोजित यह जॉब फेयर 14 और 15 मई को मल्टीलेवल पार्किंग, कलेक्टर परिसर, घड़ी चौक, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 6 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कुल 2,428 विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन कुल 187 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 74 आवेदकों और दूसरे दिन 190 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 89 आवेदकों का प्राथमिक चयन कर उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

जॉब फेयर में भाग लेने वाली कंपनियों में टेक्नो टास्क, अलर्ट एस.जी.एस. प्रा. लि., अपोलो फर्मेसी, फिनोवामेडओरगा प्रा. लि., शांता टेक्नो प्रा. लि. और शिवशक्ति एग्रीटेक प्रा. लि. शामिल हैं। ये कंपनियां 10वीं, 12वीं, स्नातक, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, फिटर, वेल्डर, अकाउंटेंट, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर सहित अन्य तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों पर भर्तियां की। चयनित उम्मीदवारों को 8,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *