छत्तीसगढ़

जिले में लोक समाधान शिविर का हुआ शुभारम्भ

बलौदाबाजार, 06 मई 2025/sns/- प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत तीसरे चरण के तहत जिले में आज 5 मई 2025 को लोक समाधान शिविर का शुभारम्भ हुआ। पहले दिन जिले के पांचो विकासखंड के एक -एक ग्राम पंचायत क्लास्टर एवं 4 नगरीय निकायों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति से आवेदको को अवगत कराया गया। आज के शिविर में कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 20866 जिसमें मांग 20041 एवं शिकायत सम्बधित आवेदन की संख्या 363 है। इस दौरान विभिन्न योजना के 371 हितग्राहियो को सामग्री वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे पलारी जनपद के कुसमी में आयोजित समाधान शिविर का अवलोकन किया वहीं भाटापारा विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी शिविर में पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा शामिल हुए।

इस अवसर पर संभागायुक्त श्री कावरे ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के तीसरे चरण अंतर्गत आज से समाधान शिविर का आयोजन शुरू हुआ है जिसमें प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जा रही है। इसके साथ ही विभाग में संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है।पात्रता अनुसार हितग्राहियो को योजना से लाभन्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य प्रशासन की पहुंच आमजन तक हो तथा योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मांग से सबंधित आवेदनो का निराकरण यथासंभव मांग की पूर्ति होने पर विभाग द्वारा किया जाए तथा शिकायतों का निराकरण गंभीरतापूर्वक जांच पड़ताल के पश्चात कार्यवाही करें। उन्होंने मोर गांव मोर पानी महाभियान के तहत नलकूपो के पास सोखता गड्ढा निर्माण, सफाई अभियान, वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण की सराहना करते हुए पानी बचाने के लिए सबकी सहभागीता पर जोर दिया।

देवरी शिविर में पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत तीसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है जिसमें समाधान शिविर आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आवेदको को उनके आवेदन की निराकरण की जानकारी देने के साथ योजनाओं से हितग्राहियो को लाभान्वित भी किया जा रहा है। ऐसे शिविरो से जनता को लाभ लेना चाहिए।

कलेक्टर दीपक सोनी ने सुशासन तिहार की जानकारी देते हुए कहा कि जिलेवासी हर्षोल्लास के साथ सुशासन तिहार मना रहे है। हमारा जिला प्रदेश में सर्वाधिक संख्या में आवेदन प्राप्त करने में दूसरा स्थान पर है जो यह दिखाता है कि इस जिले के निवासी कितना जागरूक हैं। उन्होंने मोर गांव, मोर पानी महाभियान के तहत जल संचयन के काम में सबकी सहभागिता सूनिश्चित करने कहा। उन्होने पंचायतों में विकास कार्य के साथ साथ सप्तरंगी सूत्र के अनुसार सभी मानको में खरा उतरने कहा।

स्टॉल अवलोकन एवं सामग्री वितरण – इस दौरान संभागायुक्त सहित कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलो का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में आने वाले ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने तथा लाभान्वित करने भी कहा। स्वास्थ्य शिविर में ओआरएस घोल की व्यवस्था एवं लोगों का स्वास्थ्य जांच करने कहा गया। इस दौरान मत्स्य विभाग से 7, राशन कार्ड 33, जॉब कार्ड 20, प्रधानमंत्री आवास योजना 21, आयुष्मान कार्ड/आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत लाभान्वित 20, लखपति दीदी अंतर्गत लाभान्वित 15, पीएम किसान सम्मान निधि 20, छ.ग.कृषक उन्नति योजना 7, स्वायईल हेल्थ कार्ड 5, ऋण पुस्तिका 4, बीज वितरण 6, खेल सामग्री वितरण13, गोदभराई रस्म 10 एवं 10 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भाटापारा सरिता आनंद, जनपद अध्यक्ष पलारी सविता यादव, जनपद सदस्य नरेश साहु एवं अन्य जनप्रतिनिधि एसडीएम, जनपद सीईओ सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *