छत्तीसगढ़

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया


राजनांदगांव जनवरी 2025/sns/ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई राजनंदगांव द्वारा राजनांदगांव शहर के दिल्ली दरवाजा के पास पराक्रम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं सभी ने उनकी जीवन गाथा पर विचार व्यक्त किया। इस दौरान अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजनंदगांव श्री अशोक कुमार झा, सूबेदार श्री बसंत राउत, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजनंदगांव श्री नायक गुमान साहू, नायक श्री अंगेश्वर प्रसाद सिन्हा, हवलदार श्री अनित शुक्ला, श्री गितेश गुप्ता, श्री सोनू पाटिल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
क्रमांक 154 ———————
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन
राजनांदगांव 24 जनवरी 2025। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को नशामुक्ति के पक्ष में जनसामान्य से संकल्प एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर कराकर व्यसन मुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए नशामुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम, रैली, व्याख्यान, प्रश्रोत्तरी, चित्रकला सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *