छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर बालिका सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा, 28 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन ’’छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव’’ के अवसर पर जिला एवं परियोजना स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी, नैला में बालिका सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को कानूनी अधिकारों, साइबर सुरक्षा तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में बाल विवाह से जुड़े परिजनों, पंडितों एवं रिश्तेदारों पर की जाने वाली कानूनी कार्यवाही, नाबालिग बच्चों के अपराधों में पॉक्सो अधिनियम की प्रक्रिया तथा मिशन वात्सल्य की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। मिशन शक्ति एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सेवाएं तथा महिला हेल्पलाइन 181 और डायल 112 की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम अंतर्गत समस्त परियोजनाओं में मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पंजीयन, पात्रता एवं पोषण-संबंधी आवश्यकताओं हेतु मिलने वाली आर्थिक सहायता के विषय में जानकारी दी गई। इसके लिए शत-प्रतिशत पंजीयन अभियान चलाया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों के सहयोग से बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। बालिकाओं के लिए कन्या जन्मोत्सव का आयोजन कर उनके सृजन, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *