छत्तीसगढ़

राहत एवं आपदा से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशील होकर तत्काल करें निराकृत-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.


जगदलपुर, 30 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत राहत एवं आपदा से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशील होकर तत्काल निराकृत करें ताकि प्रभावित व्यक्तियों को समय पर सहायता सुलभ हो सके। कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अनुभाग क्षेत्र अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई, रेडी टू-ईट, पोषण आहार, स्कूल पूर्व शिक्षा हेतु अध्ययन सामग्रीयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही वन अधिकार मान्यता पत्र में फौती नामांतरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
        कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व न्यायालय में सेटअप (मानव संसाधन) का भी आंकलन कर आवश्यक जानकारी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरण, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण अविवादित खाता, विवादित खाता, भूमि-बंटन, पुर्वस्थापन, द्वारा 165 का उल्लंघन, राजस्व कार्यालय के निर्माण की प्रगति, नक्शा बांटाकन, मसाहती, आरक्षित वन भूमि का सर्वे, अभिलेख कोष्ठ में न्यायालय प्रकरणों की जमा की स्थिति, सीमांकन का न्यायलयवार समीक्षा की। साथ ही न्यायालयों में दर्ज राजस्व प्रकरण, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, पुराने प्रकरण को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। व्यक्तिगत वनाधिकार के डिजिटाइजेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों, पटवारी, ग्राम सचिव से अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में नए पंचायत, राजस्व गांव के गठन के संबंध में भी चर्चा किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *