छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के अंतिम छोर सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ के मतदान केन्द्रों एवं इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

बीजापुर, मार्च 2024 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बीजापुर जिले के अंतिम छोर तेलंगाना सीमा पर स्थित सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ का औचक निरीक्षण कर सभी मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि कुल 07 मतदान केन्द्रों में पामेड़ क्षेत्र के मतदाता 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों को सुरक्षित स्थानों पर बनाया गया है। वहीं मतदान केन्द्र एवं पोलिंग पार्टी की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पामेड़ कैम्प में स्थापित इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं मतदान केन्द्रों में बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सीआरपीएफ कैम्प पामेड़ एवं धर्मारम में जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने विद्युत विस्तार, बीएसएनएल 4G सुविधा, धर्मारम कैम्प में हैलिपैड की मांग पर नियमानुसार जल्द निराकरण हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान एडिशनल एसपी नक्लस ऑपरेशन श्री वैभव बैंकर (आईपीएस), उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल उपस्थित थे।

कलेक्टर ने किया सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ का भ्रमण

विकास कार्यों का लिया जायजा
बीजापुर, मार्च 2024 कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिले के अंतिम छोर पर स्थित पामेड़ क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान चिंतावागु नदी पर निर्माणधीन पुल का निरीक्षण करते हुऐ मौके पर उपस्थित ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बरतने के साथ समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया। वहीं पुल का पिलर का कार्य पूर्ण हो चुका है। गर्डर लगाने का कार्य प्रगति पर है, ठेकेदार द्वारा मई माह तक कार्य पूर्ण करने की जानकारी दी गई।

स्कूल आश्रम, पोटाकेबिन में पहुंचकर कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का मीनू चार्ट लगवाया
मीनू के हिसाब से प्रत्येक बच्चों को गुणवत्तायुक्त  एवं पोषण आहार पर्याप्त मात्रा में देने के दिए निर्देश –
कलेक्टर श्री पाण्डेय ने पामेड़ एवं धर्मारम के स्कूल छात्रावास एवं पोटाकेबिन का औचक निरीक्षण किया बालक छात्रावास, कन्या छात्रावास पामेड़ एवं धर्मारम में सरपंच, सचिव की उपस्थिति में मध्यान्ह भोजन का चार्ट प्रदान करते हुए सभी बच्चों को मीनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त पोषण आहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करने की समझाईस दी गई।
मध्यान्ह भोजन से संबंधित शिकायत हेतु मीनू चार्ट में उपलब्ध मोबाईल नंबर के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मध्यान्ह भोजन में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कोई भी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई होगी।

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पामेड़ में कर्मचारी मिले नदारद – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामेड़ का निरीक्षण के दौरान कोई केवल एक आरएमओ के अलावा अन्य कर्मचारी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही। वहीं अस्पताल का व्यवस्थित रख-रखाव, दवाई वितरण कक्ष सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ग्रामीणों से मिलकर मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी – कलेक्टर श्री पाण्डेय ने पामेड़ के ग्रामीणों से मिलकर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने ग्रामीणों को 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के मतदान में भाग लेकर बिना डर, भय के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *