रायपुर l 14 मार्च 2024l
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि उल्लास कार्यक्रम हेतु प्रदेश में वातावरण के निर्माण हेतु समस्त उपाय किए जाएं उन्होंने कहा कि शिक्षार्थियों व स्वयं सेवी शिक्षकों को स्वयं सेवी भावना जागृत करने के लिए किस प्रकार प्रोत्साहित किया जाए इस पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है श्री परदेसी ने कहा कि 10 असाक्षरों को साक्षर करने पर 10th व 12th के शिक्षार्थियों को 10 बोनस अंक दिए जाने के प्रावधान को गांव गांव तक पहुंचाया जाए शिक्षार्थियों के लिए उनकी बोली भाषा में छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित प्रवेशिका का निर्माण कर उन तक पहुंचाया जाए उल्लास हेतु वातावरण निर्मित करने रैली नारा लेखन बैठक प्रशिक्षण के अलावा समाज कल्याण व संस्कृति विभाग के माध्यम से कलाजत्था सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं
श्री परदेसी आज एससीईआरटी में उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी एफएलएन परीक्षा की तैयारी का जायजा ले रहे थे इस अवसर पर एससीईआरटी व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक श्री राजेंद्र कुमार कटारा अतिरिक्त संचालक जे पी रथ एस सीईआरटी v राज्य साक्षरता मिशन के अधिकारीगण उपस्थित थे l
श्रीपरदेसी ने 17 मार्च को आयोजित राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा की तैयारी हेतु अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं उन्होंने कहा कि दो लाख शिक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल करने हेतु समुचित व्यवस्था की जाए उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों से उल्लास मोबाइल ऐप में पढ़ने पढ़ाने वालों की एंट्री युद्ध स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए हैं किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए आकलन परीक्षा को एक त्यौहार की तरह उल्लास मय वातावरण में मनाया जाए परीक्षा पश्चात मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा प्रश्न उत्तर पुस्तिका का परीक्षण की जांच कर उन्हें उचित अंक प्रदान किया जाए उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के लिए भी समुचित दिशा निर्देश दिए
श्री परदेसी ने इसके बाद डायट रायपुर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रायपुर शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर तथा लोक शिक्षण संचाल ना लय द्वारा संचालित सेंट्रल लाइब्रेरी का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए l