- केन्द्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित
- आयुष्मान कार्ड बनवाने में जनसामान्य ने दिखाया रूझान
- मोबाईल वैन से योजनाओं के संबंध में दी गई जानकारी
- केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने बताई अपने मन की बात
- कार्यक्रम में लाभान्वित हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण
राजनांदगांव, दिसम्बर 2023। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव पहुंची। इस दौरान सभी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों को ओडीएफ प्लस होने पर अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। इस दौरान धरती कहे पुकार के अंतर्गत महिलाओं ने जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य प्रस्तुति दी तथा रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। ग्रामवासी उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लीड बैंक, आयुष विभाग, कृषि विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाईल वैन का स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया एवं चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की सामान्य जानकारी दी गई। वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि, ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सरपंच सुश्री मेघा ठाकुर, उप सरपंच श्री धर्मेन्द्र साहू, जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर कृषि विभाग के स्टॉल में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा जैविक कीटनाशक, संजीवक, नीमाशस्त्र, ब्रह्मास्त्र, नीम पेस्ट, अमृत पानी बनाने तथा उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा 3 किसानों को मक्का बीज मिनी किट का वितरण किया गया। प्रधानमंंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में केन्द्र सरकार की योजनाओं और सुपोषण के संबंध में जानकारी दी गई। आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में मरीजों को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। हृदय रोग की रोकथाम, स्वस्थ जीवन हेतु संतुलित आहार के संबंध में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की सिकलिन जांच, टीबी, स्क्रीनिंग, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, रक्त परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान 9 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 15 लोगों को वितरण किया गया। स्टाल में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बड़ी संख्या में जनसामान्य ने पंजीयन कराया। लीड बैंक के स्टॉल में मुद्रा लोन फार्म, एकाउंट भरने के लिए फार्म, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के संबंध में जानकारी दी गई। मछली विभाग द्वारा किसान के्रडिट कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई और पानी की जांच की गई।
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव किए साझा-
सेवती ने घर-घर जाकर शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित, ग्राम बना ओडीएफ प्लस –
कामनी को बिहान से मिली जीवन की राह –
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना से मधु और विजय लक्ष्मी को मिली बहुत मद –
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की हितग्राही श्रीमती ललिता साहू ने बताया कि स्वसहायता समूह से जुड़ी हंै। उन्होंने बताया कि समूह से ऋण लेकर कृषि कार्य एवं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में लगाई है। उन्होंने बताया कि कृषि कार्य में निदाई, खाद खरीदने के लिए मदद मिली और कृषि से आय में वृद्धि हुई है जिससे वह आत्मनिर्भर बनी है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की हितग्राही श्रीमती सेवती साहू ने बताया कि राधा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि गांव में शौचालय नहीं था। गांव में साफ-सफाई नहीं रहती थी। श्रीमती सेवती साहू ने बताया कि उन्होंने गांव वालों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी और घर-घर जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया। अब गांव बहुत अच्छा हो गया है। उन्होंने स्वच्छता के संबंध में गीत गाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की हितग्राही श्रीमती कामनी लहरी ने बताया कि स्वसहायता समूह से जुड़ी हंै। श्रीमती कामनी ने बताया कि बिहान के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा बैंक सखी का कार्य मिला है। बैंक सखी श्रीमती कामनी ने बताया कि वे लोगों का जीरो बैलेंस में खाता खोल रही हैं और प्रतिदिन 2 से 3 लाख रूपए तक का लेन-देन का कार्य करती हैं। गांव के लोगों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से लोगों को लाभान्वित कर रही है। श्रीमती कामनी ने बताया कि उन्हें इस कार्य से नई पहचान मिली है मुझे बैंक सखी दीदी बोलते हैं। उन्हें प्रतिमाह 10 हजार रूपए तक आय मिल जाती है। जिससे वे घर की जरूरतों को पूरा कर पाते हैं।
इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना की लाभार्थी श्रीमती मधु लता साहू और श्रीमती विजय लक्ष्मी साहू ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत 5 हजार रूपए का लाभ मिला है। प्राप्त राशि को उन्होंने अपने स्वास्थ्य और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए खर्च किया है। कुछ राशि शेष बचने पर उसे अपने बच्चे के नाम पर खाता खुलवाया है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। श्रीमती खिलेश्वरी साहू ने बताया कि पहले लकड़ी जलाकर खाना पकाती थी, जिससे बहुत समस्या होती थी। धुआं के कारण स्वास्थ्य की समस्या हो रही थी और खाना बनाने में समय अधिक लगता था। अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुझे रसोई गैस सिलेण्डर और चूल्हा मिला है। अब धुएं से मुक्ति मिल गई है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से लाभान्वित श्री शंकर लाल साहू ने बताया कि उसे योजना के तहत 15 किश्त मिला है कुल 30 हजार रूपए तक मिला है। जिसे खेती-किसानी के लिए लगाया है। श्री सुभाष साहू ने कहा कि जैविक खेती सबसे अच्छी खेती है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित श्री नुनकरण साहू, आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सुविधा से लाभान्वित श्री यमुना यादव लाभान्वित हुए हैं। बैंक मित्र श्री पुनीत राम साहू ने बताया कि वे बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत गांव के 5 लोगों को 2-2 लाख रूपए से लाभान्वित किए हैं।