जगदलपुर 15 जून 2023/ बस्तर जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रायपुर स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ निःशुल्क दिया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अनुराधा शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवाओं को वार मशीन ऑपरेटर, सीएनसी लेथ का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण युवाओं को मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी। प्रशिक्षण के लिए आवेदन 26 जून तक जगदलपुर स्थित संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल में संचालित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में आमंत्रित किए गए हैं।
संबंधित खबरें
गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व नि:शुल्क जांच एवं उपचार नियमित तौर पर होना चाहिए कलेक्टर संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के दिए निर्देश
राजनांदगांव, 24 जून 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। कलेेक्टर ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मानव संसाधन, पर्याप्त सामग्री सहित अन्य संसाधन उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टॉफ का व्यवहार मरीजों […]