जांजगीर-चांपा, मई 2023/ जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति एवं अनुभाग स्तरीय वन अधिकार समिति की संयुक्त वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पर जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर ने बलौदा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र के दावों में वृद्धि करने, अधिकार देने एवं जंगल को यथावत सुरक्षित रखने के निर्देश दिये । ग्राम डोंगीपेंड्री एवं कटरा वन ग्राम अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर द्वारा वन विभाग को दिये गये। कलेक्टर ने ग्राम स्तरीय समिति (एफआरसी) स्तर पर अध्यक्ष, सचिव, बीट गार्ड, पटवारियों की तिथि निर्धारण कर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इस दौरान श्री एच.के. सिंह उइके, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जांजगीर-चांपा के द्वारा वन अधिकार के संबंध में नियम निर्देश की जानकारी दी गई। जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा कार्यशाला के उदेश्य के संबंध में बिंदुवार प्रकाश डाला गया। पूर्व में मुख्यालय स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था। कार्यशाला में फाउंडेशन फॉर इकोलाजिकल सिक्योरिटी रायपुर से श्री शिवांचल आचार्य द्वारा कार्यशाला में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में श्री एच.के. सिंह उइके, सहायक आयुक्त , श्री एस.पी. खरे, सहायक लेखा अधिकारी, फाउंडेशन फॉर इकोलाजिकल सिक्योरिटी रायपुर से श्री शिवांचल आचार्य, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) , अनुविभागीय अधिकारी वन ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, अकलतरा/बलौदा, वनमण्डलाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला स्तरीय समिति के सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्री लाल बहादूर सिंह, श्री पाटले, जिला पंचायत सदस्य तथा अनुविभाग स्तरीय समिति के सदस्य श्रीमती गंगोत्री राजेन्द्र कंवर, श्री शंकर भोला बिंझवार, श्रीमती अनिता रामरतन कंवर, श्री बृजपाल कुम्हार जिला स्तरीय एफआरए सेल, जांजगीर-चांपा के स्टॉफ आदि उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
जिले के 14 निजी उर्वरक विक्रेताओं और 8 सहकारी समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी
जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2022/ उप संचालक कृषि जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के निर्देश में जिले में रबी फसलों के लिए खाद की कमी न हो इसके उर्वरक व्यवसाय कर रहे थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता एवं सेवा सहकारी समितियों के स्टॉक सत्यापन उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिन विक्रेताओं/समितियों के पीओएस मशीन स्टॉक में जितनी […]
जनचौपाल : कलेक्टर ने दूर दराज से आए नागरिकों की सुनी समस्या
कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच कर निराकरण करने के दिए निर्देश कवर्धा, 06 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। आज जन चौपाल में […]
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने कलेक्टोरेट परिसर में फहराया तिरंगा
बीजापुर जनवरी 2025/sns/ – 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात कलेक्टोरेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारी -कर्मचारियो को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर संयुक्त […]