- चौथी किस्त के रूप में जिले के किसानों को 157 करोड़ 36 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई
- जिले के किसानों ने शासन के प्रति जताया अपना आभार
राजनांदगांव, अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना से जिले के किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि की राह खुली है। इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सीधे उनके बैंक खातों में प्राप्त हो रहा है। साथ ही योजना के तहत बोनस की राशि किसानों को समय-समय प्राप्त हो जा रही है। जिससे जिले के किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के कुशल नेतृत्व में धान खरीदी की चौक-चौबंद व्यवस्था की गई थी तथा जिला प्रशासन की ओर से धान खरीदी केंद्रों में किसानों को टोकन तुंहर द्वार के माध्यम से टोकन प्रदान करना, पानी, छांव एवं अन्य सुविधाएं समुचित व्यवस्था की गई थी। ताकि किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथी किस्त के रूप में 2 लाख 7 हजार 297 किसानों को लगभग 157 करोड़ 36 लाख रूपए की राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। योजना से लाभान्वित हुए जिले के ग्राम चिचोला के प्रगतिशील किसान श्री कलीराम धनकड़ ने बताया कि शासन की यह योजना हम किसानों के लिए बहुत अच्छी है। जिससे हम किसानों को धान की अच्छी कीमत अब मिल रही है। मैंने विगत वर्ष लगभग 1400 क्विंटल धान का विक्रय किया था। जिसके चौथी किस्त के रूप में मुझे लगभग 2 लाख रूपए प्राप्त हुआ है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन राज्य के किसानों के लिए अच्छा कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अगले वर्ष से 20 क्विंटल धान की खरीदी करने की घोषणा की है। इससे राज्य के किसानों को और अधिक लाभ मिलेगा। ग्राम चिचोला के ही किसान श्री कलीराम सिंह ने बताया कि उन्हें चौथी किस्त के रूप में 20 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हुआ है। इस योजना के माध्यम से हम किसानों को समय-समय पर बोनस राशि प्राप्त हो जाती है। जिससे किसानों को अगली फसल की तैयारी करने, खाद, बीज एवं कृषि यंत्रों की खरीदी करने में सुविधा होती है। ग्राम बागतराई के किसान श्री पूरणलाल वर्मा ने बताया कि इस योजना का हम किसानों को अच्छा लाभ मिला है। इस योजना से प्राप्त राशि से सैकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदे है। जिससे मुझे खेती करने में काफी आसानी हो रही है। इसी प्रकार जिले के अन्य किसान श्री प्रीतम चांद, श्री ब्रिजदास, श्री नोहर वर्मा एवं श्री गैनलाल साहू सभी ने छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।