रकरणों के निराकरण हेतु 15 खंडपीठ गठित
अम्बिकापुर 10 फरवरी 2023/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिन्दल ने बताया है कि 11 फरवरी 2023 को वर्ष 2023 का पहला नेशनल लोक अदालत का आयोजन सम्पूर्ण देश के साथ-साथ सरगुजा जिले में भी किया जाएगा। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के लिए 14 व सीतापुर में 1 खण्डपीठ का गठन किया गया है।
खण्डपीठ क्रमांक 1 हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश बिहारी घोरे, खण्डपीठ क्रमांक 2 हेतु प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती धनेश्वरी सिदार, खण्डपीठ क्रमांक 3 हेतु प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, खण्डपीठ क्रमांक 4 हेतु चेयरमैन स्थाई लोक अदालत श्रीमती उर्मिला गुप्ता, खण्डपीठ क्रमांक 5 हेतु द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज ठाकुर, खण्डपीठ क्रमांक 6 हेतु तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीनिवास तिवारी, खण्डपीठ क्रमांक 7 हेतु पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश जायसवाल, खण्डपीठ क्रमांक 8 हेतु सी.जे.एम श्री नरेन्द्र कुमार, खण्डपीठ क्रमांक 9 हेतु चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री खिलेश्वरी सिन्हा, खण्डपीठ क्रमांक 10 हेतु व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री श्वेता गोस्वामी प्रथम, खण्डपीठ क्रमांक 11 हेतु द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री प्रिया रजक, खण्डपीठ क्रमांक 12 हेतु तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 कुमारी आकांक्षा सक्सेना, खण्डपीठ क्रमांक 13 हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी सुश्री रश्मि मिश्रा, खण्डपीठ क्रमांक 14 हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी सुश्री जेनिफर लकड़ा तथा तहसील सीतापुर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री सुरेश टोप्पो सीतापुर की खण्डपीठ का गठन किया गया है।
श्री अमित जिन्दल ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण का लाभ यह होता है कि पक्षकारो के संबंध मधुर बने रहते है तथा समय की बचत होती है तथा इस अवसर का लाभ उठाया जाना चाहिए।