छत्तीसगढ़

कलेक्टोरेट में जन चौपाल के माध्यम से सुनी गई आम नागरिकों की समस्याएं

जिले के विभिन्न विकासखंड से आए लोगों ने दिए आवेदन

आज जन चौपाल में 30 से अधिक आवेदन आए

रायपुर 23 जनवरी 2022/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में  आज यहां नगर निगम रायपुर के आयुक्त  श्री मयंक चतुर्वेदी ने  कलेक्टोरेट में जन चौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी।

उन्होंने  जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो के  दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उन आवेदनों पर नियमानुसार  त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि  सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करे।

आज जनदर्शन में  सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने ग्राम पंचायत अकोली में पहाड़ी तालाब से बड़ी डबरी तक पक्का सिंचाई नाली निर्माण कार्य स्वीकृत कराने और रेलवे स्टेशन मांढर से कोयला परिवहन करने वाले वाहनों को तालपत्री से ढकवाने, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन रायपुर ने शहीद स्मारक भवन रायपुर में कार्यालय एवं बैठक हॉल उपलब्ध कराने, धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलयारी के सुरेश डहरिया ने गांव में मकान बनाने के लिए जमीन और अनुदान राशि की मांग को लेकर आवेदन दिया।

इसी तरह गुढ़ियारी रोड रायपुर निवासी मीना जयसवाल ने जमीन के नामांतरण हेतु, दोंदेकला निवासी निकम वैष्णव ने प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनाने, आरंग के ग्राम भानसोज निवासी जगमोहन बघेल ने खसरे में त्रुटि सुधार कर जमीन में कब्जा दिलाने, ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड 22 के प्रमोद साहू, राजशेखर चौबे, गुलाब साहू और विपिन देशमुख ने सार्वजनिक नाली से अतिक्रमण हटाने आवेदन दिया। इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *