बिलासपुर, सितम्बर 2022/समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में किया जाएगा। आयेाजन के पूर्व वरिष्ठ नागरिकों के बीच बैठक आयोजित कर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। 100 स्वस्थ वरिष्ठजनों जिनकी आयु 60 से 70 वर्ष के मध्य हो, उन्हें राज्य स्तरीय समारोह रायपुर में शामिल करने के लिए सूची संचालक समाज कल्याण रायपुर को भेजी जाएगी।
इस संबंध में बिलासपुर शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालिक संस्थाएं, पेंशनर संगठन, स्वेच्छिक संस्थाओं को 14 सितम्बर 2022 को शाम 3.30 बजे कार्यालय संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग, रूम नंबर 4 में आयोजित बैठक में आमंत्रित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक करेंगे।