बिलासपुर, अगस्त 2022/बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 1029.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 686.1 मि.मी. से 343 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1305.1 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 727.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1017.8 मि.मी., मस्तूरी में 1088.2 मि.मी., तखतपुर में 1086.5 मि.मी., कोटा में 950.6 मि.मी., सीपत में 1081.4 मि.मी., बोदरी में 1138.9 मि.मी., बेलगहना में 866.6 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।
संबंधित खबरें
आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जून तक
बलौदाबाजार, 20 जून 2025/sns/- शासकीय आईटीआई बलौदाबाजार एवं पलारी में प्रशिक्षण सत्र 2025 -26 एवं 2025 -27 हेतु प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट बहपजप.ंकउपेेपवद. दपब.पद पर 25 जून 2025 कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रवेश से सबंधित अन्य जानकारी के लिए भी उक्त वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।
नीति आयोग द्वारा ’’सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स’’ जारी
रायपुर नगरीय क्षेत्र ’’फ्रंट रनर’’ मुम्बई एवं हैदराबाद जैसे महानगरों को पीछे छोड़ा
सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती राज्य भर में आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम
महासमुंद, 14 अप्रैल 2025/ sns/- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर राज्य के सभी जिलों, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों […]