जगदलपुर, जून 2022/कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 04 परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
तहसील जगदलपुर ग्राम पथरागुड़ा निवासी मंशाराम की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्री श्रीमती सुनिता यदु को, ग्राम प्रतापगंजपारा निवासी कृष्ण कुमार की मृत्यु आग में जलने से छोटे भाई श्री अशोक मिश्रा को, तहसील बस्तर ग्राम बनियागांव निवासी हारावती सेठिया की मृत्यु सांप काटने से पति श्री टोपीराम को और ग्राम रंतेगा निवासी पुनउराम कश्यप की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री फरसूराम सहित 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई।