रायगढ़, 14 अप्रैल 2022/ लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ एवं समस्त प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर सेजस की प्रत्येक कक्षा में प्रवेश हेतु निर्धारित सीट संख्या में वृद्धि की गई है। डीपीआई द्वारा पत्र में निर्देशित किया गया है कि राज्य में संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शालाओं में कक्षा पहली से 12 वीं हेतु पूर्व निर्धारित 40-40 सीट के विरुद्ध अत्यधिक संख्या में प्रवेश लेने हेतु आवेदक विद्यार्थियों एवं पालकों की प्रदेश व्यापी मांग को देखते हुए तथा कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जनहित में शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रत्येक कक्षा में 40 के स्थान पर 50 विद्यार्थियों के प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है।
स.क्र./59/राहुल