कोरबा, 16 मई 2025/sns/- होमगार्ड विभाग में 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वर्ष 2024 में शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा 04 संभागीय केद्रों-रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में आयोजित की गई थी। जिसमें पात्र कुल 20 हजार 137 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिये चयनित किया गया है। चयनित सभी अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट https:firenoc.cg.gov.in पर उपलब्ध है। चयनित सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिये छ.ग. व्यापम वेबसाईट https://vyapamcg.cgstategov.in के लिंक में जाकर पंजीयन करना अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा आबंटित एप्लीकेशन आईडी एवं जन्म तिथि डालकर अभ्यर्थी छ.ग.व्यापम की वेबसाईट पर लिखित परीक्षा हेतु आवेदन करेंगे। आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 मई सायं 5 बजे तक है। व्यापम द्वारा पंजीयन नंबर पर ही लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र 13 जून को जारी किया जायेगा। जिन पात्र अभ्यर्थी द्वारा छ.ग. व्यापम के वेबसाईट में जाकर पंजीयन एवं आवेदन सबमिट नहीं किया जायेगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं होंगे। अभ्यर्थी द्वारा होमगार्ड विभाग के वेबसाईट पर पूर्व में जमा किये गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किये जाने की अनुमति नहीं होगी। व्यापम की वेबसाईट पर आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा 22 जून 2025 को व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा छ.ग. राज्य के चार परीक्षा केंद्र रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में आयोजित की जायेगी।
संबंधित खबरें
गांधी-शास्त्री जयंती पर परिचर्चा आज
भिलाई। जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 जयंती पर विशेष परिचर्चा का आयोजन 2 अक्टूबर बुधवार को सुबह 10:00 बजे से किया गया है। रूआबांधा कॉलोनी रूआबांधा में आयोजित इस परिचर्चा का विषय ‘चंपारण सत्याग्रह और आज का भारत’ रखा गया है। […]
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से की सौजन्य मुलाकात
रायपुर, 06 अगस्त 2024/ वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने बैठक में छत्तीसगढ़ में वन संरक्षण, पर्यावरण सुधार और वन्यजीवों के सरंक्षण जैसे विषयों पर चर्चा की। वनमंत्री श्री कश्यप ने केंद्रीय मंत्री को […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज राजधानी रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक संपन्न हुई
रायपुर 27 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज राजधानी रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।