बीजापुर मार्च 2022- विकास खण्ड स्तरीय समाधान शिविर के दुसरे दिवस कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने ग्राम पंचायत बेदरे में ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी जिसमें पेयजल की समस्या, शिक्षकों की कमी, इंटरनेट की समस्या प्रमुखता से जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप एवं जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम ने रखा। कलेक्टर श्री कटारा ने आश्वासन करते हुए कहा बेदरे जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में शासन की समस्त योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा एवं ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा प्राथमिकता के साथ पूरी की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए तत्काल सभी हैण्डपंपो की स्थिति का जायजा लेने एवं नवीन हैण्डपंप उत्खनन के निर्देश दिए एवं सोलर ड्यूल पंप की स्थापना करने को कहा, शिक्षक स्कूल एवं एकल शिक्षकीय स्कूलों की जानकारी लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं शिविर में आए ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुऐ कलेक्टर श्री कटारा ने अधिक से अधिक लोगो को शिविर का लाभ उठाने की अपील की, कृषि, उद्यानिकी, बैंकिंग सेवाएँ, ऋण एवं अनुदान, क्रेडा, पशुधन, स्वास्थ्य, आयुष, विद्युत, शिक्षा, खाद्य सहित सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुऐ, योजनाओं से लाभान्वित करने ग्रामीणों से आवेदन मंगाया गया, पेंशन, आधार, आयुष्मान, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज बनाने ग्रामीणों से दस्तावेज एकत्रित किया गया। कलेक्टर श्री कटारा ने नदी उस पार से आए वृद्ध ग्रामीणों की समस्याएँ सुनकर उनके पेंशन, प्रकरण का निराकरण त्वरित करने एवं निराकृत होने के पश्चात अवगत कराने को कहा। शिविर में कुल 139 आवेदन प्राप्त हुऐ जिनका समीक्षा कर त्वरित निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया इसके साथ ही अन्य ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं के अर्न्तगत सामग्री वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, सरपंच श्री रेणुराम पुुंटी, उपस्थित थे। शिविर के अध्यक्ष एसडीएम श्री एआर राणा एवं नोडल अधिकारी जनपद सीईओ श्री जेआर अरकरा सहित विभागीय अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
संबंधित खबरें
कक्षा बारहवीं इतिहास, व्यवसाय, एग्रीकल्चर एवं ड्राइंग एण्ड पेंटिंग का परीक्षा सम्पन्न,
97 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थितकोरबा, मार्च 2023/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा अंतर्गत 06 मार्च को इतिहास, व्यवसाय, एग्रीकल्चर एवं ड्राइंग एण्ड पेंटिंग विषय का परीक्षा सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि उपरोक्त चारों विषय अंतर्गत जिले में कुल 4562 पंजीकृत विद्यार्थी हैं, जिनमें से […]
बोनस राशि मिलने से जनक राम के चेहरे पे आई मुस्कान, परिवार में छाई खुशहाली
बकाया बोनस के रूप में एक लाख 38 हजार से अधिक की राशि हुई प्राप्त रायपुर 30 दिसंबर 2023/छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का प्रदेश के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। धान के बकाया बोनस राशि मिलने के बाद किसान परिवार बेहद खुश है इसके साथ ही उन्हें आर्थिक मजबूती भी मिली है। मुख्यमंत्री […]
शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया मतदान का संदेश
कोरबा 10 अगस्त 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं जिला नोडल स्वीप व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में श्रीमती सीमा पात्रे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से जिले के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में मतदान के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया […]