बीजापुर मार्च 2022- विकास खण्ड स्तरीय समाधान शिविर के दुसरे दिवस कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने ग्राम पंचायत बेदरे में ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी जिसमें पेयजल की समस्या, शिक्षकों की कमी, इंटरनेट की समस्या प्रमुखता से जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप एवं जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम ने रखा। कलेक्टर श्री कटारा ने आश्वासन करते हुए कहा बेदरे जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में शासन की समस्त योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा एवं ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा प्राथमिकता के साथ पूरी की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए तत्काल सभी हैण्डपंपो की स्थिति का जायजा लेने एवं नवीन हैण्डपंप उत्खनन के निर्देश दिए एवं सोलर ड्यूल पंप की स्थापना करने को कहा, शिक्षक स्कूल एवं एकल शिक्षकीय स्कूलों की जानकारी लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं शिविर में आए ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुऐ कलेक्टर श्री कटारा ने अधिक से अधिक लोगो को शिविर का लाभ उठाने की अपील की, कृषि, उद्यानिकी, बैंकिंग सेवाएँ, ऋण एवं अनुदान, क्रेडा, पशुधन, स्वास्थ्य, आयुष, विद्युत, शिक्षा, खाद्य सहित सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुऐ, योजनाओं से लाभान्वित करने ग्रामीणों से आवेदन मंगाया गया, पेंशन, आधार, आयुष्मान, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज बनाने ग्रामीणों से दस्तावेज एकत्रित किया गया। कलेक्टर श्री कटारा ने नदी उस पार से आए वृद्ध ग्रामीणों की समस्याएँ सुनकर उनके पेंशन, प्रकरण का निराकरण त्वरित करने एवं निराकृत होने के पश्चात अवगत कराने को कहा। शिविर में कुल 139 आवेदन प्राप्त हुऐ जिनका समीक्षा कर त्वरित निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया इसके साथ ही अन्य ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं के अर्न्तगत सामग्री वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, सरपंच श्री रेणुराम पुुंटी, उपस्थित थे। शिविर के अध्यक्ष एसडीएम श्री एआर राणा एवं नोडल अधिकारी जनपद सीईओ श्री जेआर अरकरा सहित विभागीय अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
संबंधित खबरें
2 से 8 अक्टूबर तक मत मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन
मोहला 27 सितम्बर 2023। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर मद्यपान, अन्य मादक द्रव्यों, पदार्थ तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक मद्य नशा निषेध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर […]
बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण एवं एनीमिया से बचाने में काफी मददगार साबित होगी शिशु संरक्षण माह
13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा शिशु संरक्षण माह दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। जिले में 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2022 शिशु संरक्षण माह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलायी जायेगी। 13 सितम्बर 2022 को विकासखण्ड दंतेवाडा ग्राम पंचायत […]
1 जुलाई से लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ, निगम परिसर में दिया गया प्रशिक्षण
-नवीन आपराधिक कानूनों के माध्यम से अपराधियों पर काबू पाने की पहल-एनसीआरबी संकलन ऑफ क्रिमिनल लॉ ऐप एक व्यापक मार्गदर्शक