मुंगेली 25 मार्च 2022 // जिले के लोगों को नशामुक्ति हेतु जागरूक करने के लिए आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम फास्टरपुर में जिला स्तरीय नशामुक्ति मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय नशामुक्ति मैराथन दौड़ को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में आसपास क्षेत्र के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह दौड़ फास्टरपुर के हाईस्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर पंडित चाौक होते हुए ग्राम माराडबरी पहुंचे और वहीं समाप्त हुआ। जिला स्तरीय मैराथन दौड़ को जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाघ्यक्ष श्रीमती संजीत बनर्जी, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आंचला, पूर्व विधायक श्री चंद्रभान बारमते तथा जिला पंचायत के सीईओ श्री डी. एस. राजपूत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्राम फास्टरपुर ग्राम में नशामुक्ति हेतु जिला स्तरीय नशामुक्ति मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जो खुशी की बात है। उन्होंने आम लोगों को नशे से दूर रहने और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। जिला स्तरीय नशामुक्ति मैराथन दौड़ में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कक्षा 09वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को सरस्वती सायकल प्रदाय योजना के तहत सायकल निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका मुंगेली के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, पूर्व जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य वशी उल्लाह खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला रमेश यादव, प्रतिष्ठत नागरिक श्री दिलीप बंजारा, श्री रूपलाल कोसरे, श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्री लोकराम साहू, श्री रणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
