मुंगेली 04 अप्रैल 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि राज्य शासन द्वारा बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली में छोटे बच्चों के लिए इंग्लिश माध्यम की नर्सरी स्कूल शुरू की जाएगी। इस हेतु उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित कर स्वसहायता समूह की महिलाओं को आयमूलक गतिविधियों से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं की आयमूलक गतिविधियों सहित गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी हेतु 07 अप्रैल को अधिकारियों का गौठान पहुंच कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने गौठान पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्त अधिकारियों को गौठान पहुंचकर संसाधनों की उपलब्धता और स्वसहायता समूह की महिलाओं की आयमूलक गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने शालाओं में पेयजल सहित शौचालय के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शालाओं में निर्मित शौचालयों को माॅडल शौचालय के रूप में परिवर्तित करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बाड़ी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सब्जी, भाजी का उपयोग शालाओं, छात्रावासों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु 12 से 14 वर्ष के बच्चों में किए जा रहे टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट का अल्पकालीन कृषि ऋण से उठाव एवं वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खरीफ फसल के लिए 01 एकड़ तक भूमि वाले किसानों को उनकी मांग के अनुरूप तथा 01 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को 01 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट अथवा सुपर कम्पोस्ट शून्य प्रतिशत ब्याज पर वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी व्यजनों जैसे चैसेला, चीला, ठेठरी आदि को बढ़ावा देने के लिए जिले में गढ़ कलेवा का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने गढ़ कलेवा के भवन निर्माण और खाद एवं बीज की उपलब्धता, राजस्व विभाग तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित प्रकरण, गोबर खरीदी एवं भुगतान, राजीव युवा मितान क्लब का गठन, कृषकों को जारी केसीसी, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना के संचालन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितोें को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
