बिलासपुर, 18 सितम्बर 2025/sns/-छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा स्थित कल्याण भवन में 18 सितम्बर 2025 को सवेरे 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन एवं रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। कार्यपालक निदेशक श्री ए.के. अम्बस्ट ने बिलासपुर क्षेत्र के सभी सोलर पॉवर प्लांट वेंडरर्स एवं पॉवर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को इस शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने तथा आम विद्युत उपभोक्ताओं को शिविर में उपस्थित होकर सोलर प्लांट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने एवं स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।