सुकमा मार्च 2022/ सुकमा जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ मॉडल प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के शासन में छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। अधोसंरचना विकास, सड़क विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में विकास के साथ ही ग्रामीणों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा आज देश भर में है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के कुशल नेतृत्व में कोविड काल के भयावह दौर में भी प्रदेश के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार के आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ा। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से अंदरूनी ग्रामीणों अंचल तक लाभ प्रदाय किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से ना सिर्फ शासन की 3 सालों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है बल्कि आम जन को भी अनेकों योजनाओं की जानकारी मिल रही है। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों को इस प्रदर्शनी का लाभ लेने के लिए कहा।