अम्बिकापुर 1 जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव की मुख्य आतिथ्य में शनिवार को जनशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अम्बिकापुर स्थित जनशिक्षण संस्थान को पूरे देश के 50 उत्कृष्ट जनशिक्षण संस्थानों में शामिल किया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबांधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि आज के दौर में जहां शासकीय नौकरी के अवसर सीमित है वहां स्वरोजगार की महत्ता बढ़ जाती है। युवाओं को कम से कम 90 प्रतिशत तक प्लेसमेंट मिल सके ऐसे पाठ्यक्रमों को प्रशिक्षण दिलवाएं। उन्होंने कहा कि 4 से लेकर 6 महीने तक के कोर्स करने के बाद युवाओं को रोजगार की गारंटी हो तभी इस प्रकार के प्रशिक्षण की सार्थकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस ट्रेनिंग से रोजगार मिलना पक्का हो उसी की ट्रेनिंग दिलाएं। इस संस्थान में युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने माहवारी स्वस्छता के संबंध में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की भी सराहना की।
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन के द्वारा पहल की जाती रही है। लोगों का पहला रूझान रहता है कि प्रशिक्षण पूरी कर के कोई न कोई नौकरी मिल जाएगी लेकिन सीमित अवसरों के कारण सरकारी नौकरी मिलना कठिन है। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ कौशल विकास की शिक्षा देने से युवाओं का दक्षता बढ़ेगा और उनके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर जनशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री एम सिद्धिकी सहित संस्था के अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।